राधे माँ को तो सारी दुनिया जानती हैं. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं ऑनस्क्रीन राधे माँ की जो ऐसे ही किसी किरदार से पॉपुलर हुई थी. जी हाँ, बॉलीवुड की हिट फिल्म Oh My God तो याद ही होगी आपको जो बाबाओं पर बनाई गयी थी जिसे काफी पसंद भी किया गया था. इसमें अक्षय कुमार और परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभायी थी.

साथ ही मिथुन चक्रवर्ती भी नज़र आये थे जिनके साथ राधे माँ रोल निभाने वाली पूनम झवर भी थी. जी हाँ, ऑनस्क्रीन राधे माँ का नाम है पूनम झवर जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘मोहरा’ से की थी. पूनम का किरदार राधे माँ से प्रेरित बताया गया था.

बता दे की पूनम अक्सर अपने Hot अंदाज़ की वजह से चर्चा में रहती है.


उनकी कई Bold तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है. इनके इंस्टाग्राम पर काफी फोटोज हैं जिन्हे हम आपको दिखाने जा रहे हैं. इन फोटोज में आप देख सकते हैं ये अब कैसी दिखती हैं.
