- आर्थिक मामलों के मंत्री हमाद अजहर ने कहा- केंद्र सरकार सस्ता बाजार लगाने के लिए प्रांतीय सरकारों से बात कर रही है.
- पाकिस्तान में इन दिनों टमाटर, हरी मिर्च, प्याज समेत अन्य सब्जियों की कीमतों में कई गुणा इजाफा हुआ है.
पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्री हमाद अजहर ने मंगलवार को कहा कि भारत के साथ व्यापार पर रोक लगने से देश में महंगाई बढ़ी है। उन्होंने माना कि मौसमी कारणों और मध्यस्थों की भूमिका से महंगाई बढ़ी है। पाकिस्तान में इन दिनों सब्जियों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। टमाटर की कीमत 300 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई है। हरी मिर्च, प्याज और अन्य सब्जियों की कीमतो में करीब 50% इजाफा हुआ है।
मंत्री अजहर ने कहा- पाकिस्तान की केंद्र सरकार प्रांतीय सरकारों से सस्ता बाजार लगाने पर बात कर रही है। लोगों की सहूलियत के लिए स्थानीय प्रशासन कम कीमत पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि जनवरी-फरवरी में महंगाई कम होगी। सरकार दूसरे देशों से आयात होने वाली सब्जियों की मात्रा में वृद्धि करने पर भी विचार कर रही है।
भारत बड़े पैमाने पर पाकिस्तान में सब्जियां भेजता था

भारत सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ कूटनीतिक संबंध कम कर दिए थे। बाद में व्यापार पर भी रोक लगा दी थी। इससे पहले भारत वाघा सीमा से पाकिस्तान में सब्जियां निर्यात करता था। पिछले महीने पाकिस्तान ने ईरान से सब्जियां निर्यात करने का निर्णय लिया था। फिलहाल अफगानिस्तान की ओर से पाकिस्तान में सब्जियां भेजी जाती हैं।
पाकिस्तान में सब्जियों के दाम
सब्जियांपहले कीमत (प्रति किलो)मौजूदा कीमत (प्रति किलो)टमाटर120-150 रु.320-350 रु.हरी मिर्च12-15 रु.120-150 रु.प्याज40-50 रु.120-140 रु.लौकी40-50 रु.80-100 रु.गोभी30-40 रु.80-90 रु.हरा मटर12-15 रु.140-150 रु.
This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!