इंदौर में हाईकोर्ट तिराहे के पास ट्रैफिक सिपाही रणजीत ने ऑटो चालक को पीटा, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलरणजीत ने अपनी सफाई में कहा-दो गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद ऑटो मेरे पैर पर चढ़ा दिया था,
थाने पर शिकायत की हैडांस करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करने को लेकर चर्चा में आए थे रणजीत,
यूजर्स ने ट्रोल करते हुए कहा-हीरो नहीं विलेन हैडांस करते हुए ट्रैफिक संभालने से चर्चा में आए ट्रैफिक सिपाही रणजीत ने सोमवार को एक ऑटो चालक से बदसलूकी की। चौराहे पर ही ऑटो चालक के बाल पकड़े और फिर लात घूंसों से पीटा। घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने सिपाही को खूब कोसा।घटना इंदौर के हाईकोर्ट तिराहे पर सोमवार 11.30 बजे की है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि रणजीत ने एक ऑटो चालक को रोका। फिर उसके बाल नोचकर उस पर चिल्लाना शुरू किया। फिर उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान ऑटो चालक हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा।इस मामले पर डांसिंग कॉप के नाम से फेमस रणजीत का कहना है कि चालक ने दो गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद मेरे पैर पर ऑटो चढ़ा दिया था। गुस्से में आकर पीटा है।
शाम को ट्रैफिक थाने पर इसकी शिकायत भी की। उन्होंने यह भी कहा कि जिसने भी वीडियो बनाया है वह अधूरा है। वहीं, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने रणजीत को ट्रोल करते हुए लिखा- हीरो नहीं विलेन है।
This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!