पीएम मोदी ने अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ महाराष्ट्र मामले में सु्प्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बैठक की। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फेंस करने वाले हैं। माना जा रहा है कि फडणवीस कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। वहीं दूरदर्शन के अनुसार अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के खिलाफ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने 27 नवंबर को शाम पांच बजे से पहले महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया। कोर्ट ने इसका लाइव प्रसारण का भी आदेश दिया है।
अजीत पवार के इस्तीफे की जानकारी नहीं- जयंत पाटिल
जयंत पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें अजीत पवार के इस्तीफे की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मीडिया से ही मिली है।जानकारी मिलने के बाद ही वे इसपर कुछ कहेंगे।
