पटना. साल 2020 बिहार के लिए चुनावी साल है। अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले एनडीए और महागठबंधन दोनों तरफ से अपने-अपने पोस्टर व नारे जनता के बीच लाए जा रहे हैं। इस कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नया नारा दिया है। शनिवार को लालू ने ट्वीट किया ‘दो हजार बीस, हटाओ नीतीश’।
इससे पहले शुक्रवार को लालू ने ट्वीट किया था ‘इस बार जनता कसके वोट की झाड़-फूंक से, उनके सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी। बेरोजगारी, महंगाई, विधि व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था, घूसखोरी जैसे बुनियादी और डरावने मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए लोग भूत-प्रेत, टोना-टोटका की बात कर रहे हैं।’
जेल में बंद होकर भी एक्टिव हैं लालूचारा घोटाला मामले में सजा पाने के बाद से लालू यादव रांची के जेल में बंद हैं। पिछले काफी समय से वह रिम्स हॉस्पिटल के कैदी वार्ड में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। जेल में बंद होकर भी लालू राजनीति में काफी एक्टिव हैं। वह लगातार ट्वीट कर अपनी बात जनता के बीच रख रहे हैं। लालू का ट्विटर अकाउंट उनके परिजनों द्वारा हैंडल किया जा रहा है।

This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!