- लॉ में तीन या पांच साल का ग्रेजुएशन कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं.
मुंबई स्थित कर्नाटक लिंगायत एजुकेशन सोसायटी कॉलेज ऑफ लॉ (केएलई) द्वारा नेशनल डिबेट कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्टूडेंट्स में स्पीकिंग, एनालिटिकल थिंकिंग और रिसर्चस्किल्स डेवलप करना है। स्टूडेंट्स को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर debateklelcm@gmail.com पर भेजना होगा। फॉर्म कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। योग्यता : लॉ में तीन या पांच साल का ग्रेजुएशन कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं।
क्या मिलेगा : प्रथम पुरस्कार विजेता को 11,000 रुपए, द्वितीय विजेता को 7,000 रुपए, तृतीय को 5,000 रुपए व चतुर्थ पुरस्कार जीतने वाले प्रतिभागी को 3,000 रुपए की राशि प्रदान दी जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि : प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स को 15 दिसंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.lawctopus.com/wpcontent/uploads/2019/10/Debate_FINAL-22102019.pdf

This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!