- हाथरस जाते वक्त पुलिस ने राहुल गांधी को हिरासत में लिया.
- धक्कामुक्की में वे नीचे गिरे.
- पूछा- क्या इस देश में सिर्फ मोदी जी ही चल सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका को ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने रोका तो दोनों कार से उतरकर पैदल ही आगे बढ़ गए। कुछ देर बाद पुलिस ने फिर रोका और राहुल को हिरासत में ले लिया। इससे पहले धक्कामुक्की में राहुल जमीन पर गिर गए। उन्होंने कहा, “पुलिस ने मुझे धक्का दिया, लाठी चार्ज किया, मुझे जमीन पर गिराया। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में सिर्फ मोदी जी ही चल सकते हैं? क्या सामान्य आदमी नहीं चल सकता। हमारी गाड़ियां रोकी गई थीं, इसलिए हमने पैदल चलना शुरू किया। मैं उस (गैंगरेप पीड़ित के) परिवार से मिलना चाहता हूं, ये मुझे रोक नहीं पाएंगे।”
धक्कामुक्की के दौरान पुलिसवाले ने राहुल की कॉलर भी पकड़ी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि राहुल के हाथ में चोट लगी है।
This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!

Real clean site, thanks for this post.