हैदराबाद सड़क पर लोग आम दिनों की तरह आ-जा रहे थे, किसी को आभास भी नहीं था कि अगले ही पल यहां रोगंटे खड़े कर देने वाला हादसा होगा। सोशल मीडिया पर हैदराबाद की इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा जिसे देखते ही लोगों की सांसें थम रही है। दरअसल शनिवार को एक कार फ्लाईओवर से गिरते हुए सड़क पर आ गिरी जिससे एक पैदल चल रहे यात्री की मौत हो गई है जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए। हैदराबाद के रायदुर्गम के फ्लाईओवर पर हुए हादसे में कार ड्राइवर को चोटें आई हैं जबकि एक राहगीर की मौत हो गई।
This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!