मुख्यमंत्री कल करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
इंदौर नगर प्रतिनिधि राव में कल मुख्यमंत्री के आयोजन के लिए 15000 लोगों का भोजन बन रहा है तो बैठने के लिए 2 डोम में 10000 कुर्सियां लगाई जाएंगी.
जय किसान कर्ज माफी योजना में किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र बांटने मुख्यमंत्री कमलनाथ कल राहु आ रहे हैं.

500 करोड़ से ज्यादा के कामों की शुरुआत होगी 2 दिनों से सुबह से शाम तक कार्यक्रम स्थल पर अधिकारी आ जा रहे हैं.
परसों कलेक्टर लोकेश जाटव और डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा पहुंची थी. मुख्यमंत्री कल सुबह 11:30 बजे इंदौर आ रहे हैं. वह पी एम वाई योजना के तीसरे चरण में सिंदूरा रंगवासा लिंबोदी में 745 करोड़ के आवासीय निकाय बनाने की भूमिपूजन करेंगे.
दृष्टि बाधित अस्थि बाधित प्रौढ़ मूक के लिए ₹20. 110 करोड़ के भवन का भूमि पूजन करेंगे.
पीडब्ल्यूडी की 4346 लाख की योजनाओं का शिलान्यास 11.37 करोड़ के 10 टर्मिनल का निर्माण शासकीय महाविद्यालय Rau के नए विज्ञान भवन का निर्माण इसमें शामिल है.
एमपीईबी के नए उप केंद्रों की आधारशिला भी रखेंगे इसकी लागत 496 लाख है. पीएचई के अर्बन मिशन के तहत रंगवासा सिंधोरा नवादा पंत सिंहासा श्रीराम तलावली और नल्लाएं में 445 लाख की परियोजनाओं को शुरू करने के लिए नारियल फोड़ेगे.
इसके अलावा 78 लाख रुपे से बनने वाला आंगनवाड़ी भवनों का शिलान्यास भी करेंगे.
₹30 लाख के सामुदायिक भवन का शिलान्यास, और लगभग साडे ₹16 लाख के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईटी परिसर में 100 कमरों के छात्रावास और लाइब्रेरी की आधारशिला भी रखेंगे