बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं। इस दौरान उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी एमिन एर्दोआन से मुलाकात की है। फर्स्ट लेडी की ओर से ट्विटर पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करने के बाद आमिर निशाने पर आ गए हैं। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की भाषा बोलने वाली तुर्की की सरकार के साथ आमिर का यह मेल-जोल बहुत से लोगों को पसंद नहीं आया।
तुर्की के राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार प्रथम महिला ने शनिवार को इस्तांबुल स्थित राष्ट्रपति आवास में अभिनेता से शनिवार को मुलाकात की। शनिवार को भारत का 74वां स्वतंत्रता दिवस भी था। प्रथम महिला ने इस मुलाकात के बारे में ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, ”विश्व विख्यात भारतीय अभिनेता, फिल्मनिर्माता और निर्देशक आमिर खान से इस्तांबुल में मिलकर मुझे बेहद खुशी हुई। मुझे यह जानकर खुशी हुई की वह अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग तुर्की के विभिन्न हिस्सों में पूरा करने के लिए आए हैं। मैं इसको लेकर आशान्वित हूं।”
वेबसाइट पर प्रकाशित बयान के अनुसार खान ने एर्दोआन को सामाजिक प्रतिबद्धताओं से जुड़े अपने कामों के बारे में बताया और प्रथम महिला ने उन्हें अपनी फिल्मों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को उठाने की बधाई दी। विज्ञप्ति में कहा गया है, ”मिस्टर खान ने बताया कि वह अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढ़ा की शूटिंग तुर्की में पूरा करेंगे क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इसकी शूटिंग भारत में पूरी नहीं हो पाई। अभिनेता ने प्रथम महिला को फिल्म सेट पर आने का निमंत्रण भी दिया।”

यह फिल्म अब क्रिसमस के मौके पर 2021 में रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना कपूर भी हैं। यह फिल्म हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स की 1994 में आई फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक है। पहले यह फिल्म इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी।
ट्विटर पर हो रहे ट्रोल
ट्विटर पर आमिर और तुर्की की फर्स्ट लेडी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लोग इस मुलाकात पर सवाल उठा रहे हैं। अधिकतर यूजर्स का कहना है कि आमिर खान ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मिलने से इनकार कर दिया था लेकिन पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले तुर्की का मेहमान बने। कुछ ट्विटर यूजर उनकी फिल्म का बॉयकॉट की बात कह रहे हैं तो कुछ ने कहा कि आमिर की फिल्म को सड़क-2 से अधिक डिसलाइक मिलेंगे। हालांकि, उनके कुछ फैंस ने बचाव करते हुए कहा कि इस मुलाकात में उन्हें कुछ गलत नजर नहीं आता है।
tadalafil 60 mg for sale: http://tadalafilonline20.com/ what is tadalafil
tadalafil max dose tadalafil max dose
what is tadalafil