अमिताभ बच्चन को शनिवार देर शाम से नानावती अस्पताल में एडमिट किया गया। उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने ट्विटर पर फैंस को दी। अमिताभ ने ट्वीट करके बताया, ”मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के सदस्यों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वो अपना कोरोना टेस्ट कराएं।”
पिछले साल अक्टूबर में भी बीमार पड़े थे
पिछले साल अक्टूबर में भीअमिताभ बच्चन की तबीयत रात 2 बजे अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

tadalafil 40 mg from india: http://tadalafilonline20.com/ tadalafil max dose
tadalafil 40 mg from india buy tadalafil
tadalafil 40 mg from india