कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ने वाले योद्धाओं को आज (रविवार) भारतीय सेना खास अंदाज में सलामी दे रही है. सेना उन अस्पतालों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसा रही है, जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हम सभी कोरोना योद्धा का शुक्रिया अदा करते हैं. डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिस, होमगार्ड, डिलिवरी ब्वॉय और मीडिया सरकार का संदेश जनता तक पहुंचा रहे हैं कि मुश्किल समय में भी जिंदगी को कैसे जारी रखना है.
