बजट एयरलाइन गो एयर एक बार फिर बेहद कम दाम पर फ्लाइट टिकटों की बिक्री कर रही है. कंपनी गो एयर गो फ्लाई सेल के तहत 24 फरवरी से 26 फरवरी तक कई रूट्स पर बेहद कम दाम में टिकट बेच रही है. इतना ही नहीं कंपनी बेहद आकर्षक दाम पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स के टिकटों की भी बिक्री कर रही है.सेल के तहत कंपनी घरेलू रूट पर 957 रुपए से टिकटों की पेशकश कर रही है.
वहीं, इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए शुरुआती कीमत 5,295 रुपए है. इस सेल के तहत 11 मार्च से 5 अप्रैल, 2020 तक की यात्रा के टिकट बेहद सस्ते में बुक हो सकते हैं.
कंपनी अहमदाबाद से इंदौर के बीच सबसे सस्ता यानी 957 रुपए में टिकट दे रही है. वहीं, बेंगलुरु से कोलंबो का फ्लाइट टिकट महज 5,295 रुपए में बुक कराया जा सकता है

इसी तरह कंपनी कोच्चि से बेंगलुरु (1,059 रुपए), कोलकाता से भुवनेश्वर (1,529 रुपए), इंदौर से नई दिल्ली (1,543 रुपए), पुणे से बेंगलुरु (1,590 रुपए), मुंबई से बेंगलुरु (1,654 रुपए) और हैदराबाद से गोवा (1,659 रुपए) का टिकट बेहद किफायती दरों पर दे रही है. वहीं गो एयर अबुधाबी से कन्नूर (5,626 रुपए), दिल्ली से बैंकाक (6,232 रुपए), मुंबई से बैंकाक (6,258 रुपए), अबुधाबी से मुंबई (6,286 रुपए) सहित कई रूट्स पर सस्ते टिकट की पेशकश कर रही है. गो एयर इस महीने में दूसरी बार सस्ते दरों पर टिकट की बिक्री कर रही है.इसके पहले कंपनी वेलेंटाइन डे के समय भी इसी तरह के ऑफर सेल में टिकटों की बिक्री कर चुकी है. एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, इंफैंट बुकिंग पर यह ऑफर लागू नहीं होगा. इसके अलावा, पहले खरीदे गए टिकटों पर यह ऑफर वैलिड नहीं होगा.