भारत की अंडर 19 टीम ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल मुकाबले में पीटते हुए लगातार दूसरी बार विश्व कप फाइनल में जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया ने अब सबसे ज्यादा 4 बार अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता है और सातवीं बार वो फाइनल में पहुंची है।
भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए अंडर 19 विश्व कप में लगातार चौथा मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम महज 172 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना ने नाबाद पारियों के दम पर 10 विकेट की धमाकेदार जीत हासिल की।
सातवीं बार भारत विश्व कप फाइनल में

भारतीय टीम ने साल 2000 में सबसे पहले अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी और खिताब अपने नाम किया था। 2006 में टीम ने एक बार फिर से फाइनल में जगह पक्की की थी लेकिन यहां पाकिस्तान ने 38 रन से हराकर भारत के खिताब जीतने का सपना तोड़ा था।
इसके बाद धमाकेदार वापसी करते हुए भारत ने साल 2008 में साउथ अफ्रीका को 12 रन से हराते हुए खिताब पर दूसरी बार कब्जा किया। साल 2012 में टीम ने एक बार फिर से फाइनल का सफर तय किया और खिताब भी जीता। 2016 का टूर्नामेंट टीम के लिए भुलाने वाला रहा। भारत ने फाइनल में तो जगह बनाई लेकिन वेस्टइंडीज ने 5 विकेट की जीत के साथ खिताब को अपने नाम किया। पिछली बार भी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया और ऑस्ट्रेलिया को मात देकर चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बना।