जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों और आंतकवादियों के बीच रविवार सुबह से मुठभेड़ चल रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी को लेकर इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सोपोर के रेबन में आधी रात को तलाशी अभियान चलाया।
तड़के करीब 4 बजे छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की। इसके बाद एनकाउंटर की शुरुआत हई। दोनों तरफ से गोलीबारी चल रही है। अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं है।