पाकिस्तान को शुक्रवार दोपहर एक ट्रेन हादसे में 19 सिख श्रद्धालुओं की मौत हो गई। सिख श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस लाहौर से कराची जा रही शाह हुसैन एक्सप्रेस से टकरा गई। यह टक्कर फारूकाबाद स्टेशन के करीब हुई। पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन न्यूज’ के मुताबिक, 15 श्रद्धालुओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
इमरान ने शोक व्यक्त किया
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि एक्सीडेंट की वजह बिना गेट वाला रेलवे क्रॉसिंग है। यहां तेज रफ्तार शाह हुसैन एक्सप्रेस निकल रही थी। इसी दौरान बस के ड्राइवर ने भी गेट क्रॉस करने की कोशिश की। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।
रेलवे मिनिस्टर शेख रशीद ने जांच के आदेश दिए हैं। बताया जाता है कि सभी सिख श्रद्धालु ननकाना साहिब से मत्था टेककर लौट रहे थे।
tadalafil max dose: http://tadalafilonline20.com/ generic tadalafil united states
tadalafil tadalafil 40 mg from india
tadalafil generic