इंदौर शहर में लगेगा सुर और साज़ का मेला!चमकते सितारे की प्रस्तुति प्रीतमलाल दुआ सभागृह में 7 नवंबर को शाम 6.30 बजे से।" मौसम है आशिकाना " की थीम पर इंदौर शहर की जानी मानी हस्तियां अंजलि कीर्तने, रवि अतरोलिया, शिवानी दसोरे, प्रदीप नीमा, सुषमा मंडलोई, प्रतिभा सक्सेना,डॉ संजय भटनागर, डॉ पिंकी श्रीवास्तव, प्रकाश रायकवार, रवीना नीमा, सचिन नीमा, विजय सोनिया पाठक अपनी सुरमयी प्रस्तुति देंगे।मंच संचालिका रहेंगी श्रीमती ममता मेहता। कार्यक्रम के मार्ग दर्शक हैं – अन्नू शर्मा जी एवं नगरजनों को आमंत्रित कर रहे हैं – रवि अतरोलिया, प्रदीप नीमा, जयमाला लाड़।आयोजकों ने आग्रह किया है कि इस सुरसंध्या में उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए भारतीय संगीत के प्रति अपने प्रेम एवं समर्पण को जागृत करें।
Gepostet von INN News am Mittwoch, 6. November 2019
![]()
This post was created with our nice and easy submission form. Create your post!