भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरन फिंच ने टॉस जीतने के बाद कहा कि दूसरी पारी में ओस की भूमिका से असर पड़ सकता है। वहीं भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वो भी टॉस जीतने पर पहले फील्डिंग का ही फैसला लेते, लेकिन ये हमारे लिए अच्छी चुनौती होगी।
CLICK HERE FOR LIVE CRICKET SCORECARD
LIVE UPDATES:

01:36 PM: पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 8/0, रोहित शर्मा ने पहले ओवर में 8 रन बनाए।
01:30 PM: भारतीय पारी शुरू हो चुकी है। भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी का आगाज किया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर मिशेल स्टार्क कर रहे हैं। स्टार्क की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जड़ा।
ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवनः डेविड वॉर्नर, एरन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबूशेन, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी, एश्टन अगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्ड्सन, एडम जाम्पा।
भारत का प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।