मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते हुए मामलों के बाद अब सरकार ने सप्ताह के एक दिन टोटल लॉकडाउन किया जाएगा। कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सभी जिलों में सप्ताह में 1 दिन आवश्यक प्रतिबंध लागू किए जाएं।
बैठक के प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्त मिश्रा ने कहा प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों के चलते प्रदेश के बार्डर से लगने वाले जिले प्रभावित हो रहे है। इसलिए इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की जाएगी जिसमें मध्यप्रदेश में एक दिन रविवार को पूरा लॉकडाउन करेंगे, पूरी तरह से मध्यप्रदेश बंद रहेगा।
