मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसका सबसे ज्यादा असर इंदौर में दिखाई दे रहा है, जहां रोजाना नये मामले सामने आ रहे हैं. इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की 98 पर पहुंच गयी है.
इंदौर में सामने आये 12 नये मरीजों में 80 वर्षीय महिला शामिल हैं.
इनमें तीन मरीज ऐसे भी हैं, जिनके परिवार के अन्य नौ सदस्य पहले ही इस महामारी की चपेट में आकर अस्पताल में भर्ती हैं.

इंदौर में नये 12 मरीज मिलने के बाद शहर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 75 हो गयी है, जिनमें से तीन मरीजों की इलाज के दौरान पहले ही मौत हो चुकी है. इसके अलावा, जबलपुर के आठ, उज्जैन के छह, भोपाल के चार और शिवपुरी एवं ग्वालियर के दो-दो मरीजों और खरगोन के एक मरीज में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.