कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आईसीयू से बाहर शिफ्ट किया गया है. सोमवार देर रात को बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था.
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘बहुत अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आईसीयू से बाहर किया गया है. आप जल्दी स्वस्थ हों.’
पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के आगे बेबस नजर आ रही है. दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 15 लाख से अधिक हो चुकी है. वहीं इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 88 हजार को पार गया है. 33 हजार से अधिक ऐसे लोग भी हैं जो कोरोना की चपेट से बाहर आ चुके हैं.
