जम्मू-कश्मीर की सोपोर पुलिस ने 52 राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मिलकर आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। सुरक्षाबलों ने पोटका मुक्कम और चन्नपोरा अथोरा में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी।
आतंकियों के मददगारों की पहचान इरफान अहमद खान पुत्र गुलाम मोहम्मद खान, इरफान अहमद मीर पुत्र मोहम्मद मकबूल मीर,केसर रहमान खान पुत्र रहमान खान और सुहैल अहमद गनई पुत्र गुलाम मोहम्मद गनई के रूप में हुई है।
इससे पहले मंगलवार को एनकाउंटर के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। जबकि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस ने कहा कि पुलवामा जिले के बंदजू गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में मंगलवार तड़के दो आतंकवादी मारे गए और सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। बंदजू गांव, पुलवामा-शोपियां रोड पर पुलवामा शहर से एक किलोमीटर आगे स्थित है।
