कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के दूसरे पेपर परीक्षा के लिए स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंड्डीटे्स ऑफिशियिल वेबसाइट पर ssc.nic.in पर जाकर स्कोर चेक कर सकते हैं। कैंड्डीटे्स इस बात का ध्यान रखें कि ये स्कोर 13 फरवरी 2020 से 12 मार्च 2020 तक उपलब्ध रहेगा। इसके बाद यह लिंंक डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। स्कोर चेक करने के लिये उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और रजिस्टर्ड पासवर्ड एंटर करना होगा।बता दें कि आयोग ने तीन फरवरी को एसआई और एसआई 2018 के परिणाम घोषित किए थे। अब उम्मीदवारों के अंक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इस पेपर में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। आयोग ने दिसंबर 2019 में एसएससी एसआई 2018 भर्ती परीक्षा के लिये वैकेंसी निकाली थी। इसके माध्यम से कुल 1578 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें वहीं विभिन्न अदालतों के निर्देश पर आयोग द्वारा 33 अन्य उम्मीदवारों को परीक्षा के पेपर -2 में उपस्थित होने की अनुमति दी गई थी। इस परीक्षा में कुल 4541 उम्मीदवार उपस्थित हुए।
