बिहार के किशनगंज में पुलिस ने पुलिस से दोस्ताना माहौल बनाने के मकसद से कॉफी विद एसपी शुरू किया गया है। आईपीएस कुमार आशीष इसकी अगुवाई कर रहे हैं तीन कैटेगरी में इसे बांटा गया है। पहले राउंड में 12वीं तक के छात्रों से मुलाकात की हल्की फुल्की बातें और भविष्य की योजनाओं पर बात हुई। व्हाट्सएप फेसबुक के साथ मोबाइल गेम्स पर ज्यादा समय नहीं देने के लिए समझाया। मोबाइल का इस्तेमाल पढ़ाई में करने के लिए कहा।
यह भी यकीन दिया गया कि पुलिस बच्चों की दोस्त है कोई भी परेशानी हो तो हमें बताएं। दूसरे राउंड में कॉलेज छात्रों को 30 40 साल के उम्र वालों से मुलाकात की इस में कानून की जानकारी और नैतिकता का पाठ पढ़ाया गया। सवाल पूछने पर पुलिस स्टाफ में काम करने का तरीका और निजी जिंदगी में बात भी हुई। यह भी समझाया गया कि कानून की इज्जत करें और कुछ गलत होता देखें तो मुंह नहीं मोड़े। तीसरा राउंड अभी होना बाकी है इसमें महिलाओं और बुजुर्गों से बात होगी। उनकी जरूरतों और परेशानियों को समझा जाएगा। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि यह पहले राउंड में हमने बच्चे को फिल्म मरदानी भी दिखाई थी। हम लोगों के डर को निकालना चाहते हैं।