मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल में बंगलुरु की विनीता मन से सगाई कर ली. विनी ने इंस्टाग्राम पर अंगूठी वाला फोटो डालकर बताया कि जल्द हम शादी करने वाले हैं पिछले हफ्ते सगाई हुई है.

विनी विनी वहां मेडिकल की पढ़ाई कर रही है आईपीएल के दौरान मैक्सवेल से मुलाकात हुई थी फिलहाल मैक्सवेल ने तनाव की बात कहकर टीम से छुट्टी ले रखी है.