घटना इंदौर के पास अलीराजपुर के गांव में 14 साल की लड़की की भाई, चाचा ने रिश्तेदार के साथ मिलकर चोटी काट दी पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया।
14 साल की लड़की के पिता के साथ 27 फरवरी को सोहन व थाना अलीराजपुर से 30 किलोमीटर दूर पहुंची एसडीओपी धीरज बब्बर से शिकायत की कि चाचा, सगे और चचेरे भाई ने मारपीट कर चोटी काट दी।
एसडीओपी ने बताया कि लड़की डाबड़ी गांव की है। घटना वाले दिन भी वह मोबाइल पर बात कर रही थी इस बात से गुस्साए भाई ने रिश्तेदार को जमा करके उसके साथ मारपीट की उसकी चोटी काटी।

कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत और छेड़खानी के साथ धमकी की धाराएं लगाई है। भाई, चाचा और रिश्तेदार को तो पकड़ा गए लेकिन एक मुलजिम फरार था जिसे कल गिरफ्तार कर लिया। सभी को अदालत ने जेल भेज दिया।
एसडीओपी ने बताया कि लड़की ने इंकार किया था कि वह किसी से बात करती है इसलिए पिता ने रिपोर्ट लिखवाने मदद की है।
पहले वीडियो वायरल हुआ फिर थाने पहुंचा – पुलिस ने बताया कि घटना 25 फरवरी की है और उसी दिन वीडियो वायरल हो गया था। बड़े अधिकारियों को भी शिकायत पहुंची थी लेकिन वह पता नहीं चल रहा था कि लड़की कौन है। जब 2 दिन बाद परिवार के लोग थाने आए तो उसका पता चला।