प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने दफ्तर पहुंचना शुरू कर दिया है। अब ये सभी घर की जगह अपने दफ्तरों से काम करेंगे। पीएम मोदी के निर्देश के बाद केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू भारतीय खेल प्राधिकरण में अपने दफ्तर पहुंच गए हैं।
उन्होंने कहा कि केवल वरिष्ठ अधिकारी और न्यूनतम आवश्यक कर्मचारी ही आज कार्यालय आएंगे। हम कोविड-19 के बारे में सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। वहीं, दिल्ली के शास्त्री भवन में भी अधिकारियों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। अधिकारियों के शरीर के तापमान की जांच की जा रही है और उनकी गाड़ियों को सेनिटाइज किया जा रहा है।