कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 4,56,183 हो गई है और 14,476 मरीजों की मौत हुई है. देश में फिलहाल 1,83,022 एक्टिव केस हैं और 2,58,685 लोग ठीक हो चुके हैं.
दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 91 लाख के ऊपर जा चुका है. साथ ही 4 लाख 74 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. Covid-19 से जुड़ी पूरी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
Coronavirus Live Updates:

- पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के विधायक तमोनाश घोष की बुधवार को मौत हो गई है. वो मई महीने के आखिर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनकी उम्र 60 साल थी.
- भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR): 23 जून तक कुल 73,52,911 सैंपल का टेस्ट किया गया. पिछले 24 घंटों में 2,15,195 सैंपल टेस्ट किए गए.
- देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 465 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 15968 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. अब देश में 183022 एक्टिव केस हो चुके हैं. अब तक कुल 456183 मरीजों में से 258685 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक कुल 14476 मरीजों ने दम तोड़ा है.
- जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया में अब तक 91,84,976 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 4,74,609 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. केवल अमेरिका में अब तक 23,42,739 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
- दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी में दिल्ली पुलिस मास्क न लगाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल रही है। दिल्ली पुलिस मास्क न लगाने पर धारा 188 में पहली बार 500 रुपये और दूसरी बार 1,000 रुपये का जुर्माना लगा रही है।
- 6 जुलाई तक दिल्ली के हर घर की स्क्रीनिंग होगी. कोरोना पर काबू पाने के लिए केजरीवाल सरकार ने ‘दिल्ली कोविड रिस्पांस प्लान’ बनाया है. डॉ वी के पॉल समिति की सिफारिशों के मद्देनजर दिल्ली सरकार के डायरेक्टरेट जनरल हेल्थ सर्विसेज ने प्लान जारी किया है.