मुंबई दिल्ली की तर्ज़ पर अब मध्यप्रदेश में महिलाओ के लिए अलग से शराब दूकान खोली जाएगी. इन दुकानों के खुलने से महिलाओ के शाराब खरीदने एवं पिने में कोई परेशानी नहीं आएगी. इस शाराब की दूकान पर अराजक तत्व ना जुटे इसके लिए ख़ास इंतजाम होगा.
शुरुवात में इंदौर एवं भोपाल में ये दूकान खोला जाएगा इसकी सफलता के बाद मद्यप्रदेश के दुसरे शहर में भी ऐसे दूकान खोले जायेंगे. इन दुकानों पर अंग्रेजी की महगी शराब ही बेचीं जाएगी एवं यहाँ पर पुरुषो को शराब खरीदना बेचना मना होगा. TOI की खबर के अनुसार यहाँ सभी ब्रांड विदेशी ही होंगे. वाणिज्य विभाग के अफसर ने बताया की यहाँ पर वो शराब बेचे जायेंगे जो मध्य प्रदेश के आस पास नहीं मिलते है.
यह दूकान शहर के माल या पोश लोकेशन पर खोलने की तैयारी चल रहे है. आगे चल कर मध्यप्रदेश सरकार पर्यटन स्थल पर भी ऐसे दूकान खोलेगी.
