“अहिंसाधारा क्रिएटिव राइटिंग क्लेसज़” के बेच समापन पर, मुख्य अतिथि श्री महंत श्री भगवान वेदान्ताचार्य, 4 स्वर्ण पदक विजेता, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी एवं विशेष अतिथि श्री आर्यमन सिंह, PHP गुरु (एक्स विप्रो डेवलपर), द्वारा भविष्य के साहित्य की नवीन आशाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किये गए।
लेखन शिक्षक अविरल जैन द्वारा अतिथियों को धन्यवाद एवं प्रतिभागियों को साहित्य की मर्यादा धारण करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
मुख्य अतिथि श्री महंत श्री श्री भगवान जी ने कहा – “साहित्य की शिक्षा एवं साहित्य का लेखन साहित्यकारों के मार्गदर्शन में होना ही सर्वथा उचित है। इंदौर शहर में साहित्य के अनगिनत हस्ताक्षर जीवंत हैं, इसी श्रृंखला में साहित्य के प्रति समर्पित “अहिंसाधारा क्रिएटिव राइटिंग क्लेसज़” नई पीढ़ी में साहित्य के प्रति लगाव उत्पन्न करने के लिए प्रयासरत है, अपनी तरह का यह अनूठा प्रयास है जो समाज के हर वर्ग द्वारा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।”
